तोरण द्वार सेल्फी का पॉइंट हो गया
घर से निकला एक भक्त मिल गया
आज खाटू चले दोनों साथ मिल गया
आया खाटू धाम देखा जो नजारा
देखा तोरण द्वार सेल्फी का पॉइंट हो गया
यूट्यूब पर फेसबुक पर, इंस्टा पर गूंज रहा
तोरण द्वार सेल्फी का पॉइंट हो गया
फोटो खिंचवाता कोई हाथ जोड़के
बोलकर जयकारा टेंशन छोड़ के
इंस्टाग्राम पर लगाऊंगा स्टोरी
पोस्ट करूंगा हैशटैग जोड़ के
फेसबुक पर भी करू अपलोड
तोरण द्वार सेल्फी का पॉइंट हो गया
फेसबुक पर भी कर दूंगा अपलोड
मेरा तोरण द्वार सेल्फी का पॉइंट हो गया
होने को फीलिंग अंग्रेजी की मीनिंग
मेरा तोरण द्वार सेल्फी का पॉइंट हो गया
सोचा जरा जल्दी चलो तोरण द्वार पर
जाकर चार-पांच फोटो में भी खींच लूं
गुलशन पुजारी के बजते भजन
कैसे बनती है रील में भी देख लूं
यहां भीड़ का माहौल, बजते हैं ढोल
तोरण द्वार सेल्फी का पॉइंट हो गया
भीड़ का माहौल कहीं-कहीं बाजे ढोल
देखो तोरण द्वार सेल्फी का पॉइंट हो गया
कैमरे की और देखा भक्तों का शोर
देखा तोरण द्वार सेल्फी का पॉइंट हो गया
करके दरस खाटू वाले श्याम का
चल के दोबारा तोरण द्वार आ गया
भक्तों में सांवेर का तेज देख लो
सेल्फी दीवाना यह जमाना हो गया
मैं सबको बताऊं फोटो खिंचवा लो
तोरण द्वारा सेल्फी का पॉइंट हो गया
मैं सबको बताऊं तुम फोटो खींचवालो
देखो तोरण द्वार सेल्फी का पॉइंट हो गया
यूट्यूब पर फेसबुक पर, इंस्टा पर गूंज रहा
तोरण द्वार सेल्फी का पॉइंट हो गया
घर से निकला एक भक्त मिल गया
आज खाटू चले दोनों साथ मिल गया
आया खाटू धाम देखा जो नजारा
देखा तोरण द्वार सेल्फी का पॉइंट हो गया
यूट्यूब पर फेसबुक पर, इंस्टा पर गूंज रहा
तोरण द्वार सेल्फी का पॉइंट हो गया
श्रेणी : खाटू श्याम भजन