खाटू श्याम तेरा मुझको दीदार हो जाए
खाटू श्याम तेरा मुझको दीदार हो जाए,
कर दो ऐसी कृपा तुमसे प्यार हो जाए,
तुमसे बढ़कर ना हो कोई प्रीयतम मेरा,
दिल धड़कने लगे नाम लूं जब तेरा,
तुमसे मिलने को दिल बेकरार हो जाए,
कर दो ऐसी कृपा बेड़ा पार हो जाए,
खाटू श्याम तेरा मुझको दीदार हो जाए,
कर दो ऐसी कृपा तुमसे प्यार हो जाए,
खाटू श्याम मैं कभी जो भटक जाऊं तो,
तेरी माया में जब भी अटक जाऊं तो,
मेरे ऊपर तेरा उपकार हो जाए,
कर दो ऐसी कृपा बेड़ा पार हो जाए,
खाटू श्याम तेरा मुझको दीदार हो जाए,
कर दो ऐसी कृपा तुमसे प्यार हो जाए,
मेरी भक्ति का हो बाबा इतना असर,
आशीष को बस तू ही आए नजर,
सारी दुनिया के सपने बेकार हो जाए,
कर दो ऐसी कृपा बेड़ा पार हो जाए,
खाटू श्याम तेरा मुझको दीदार हो जाए,
कर दो ऐसी कृपा तुमसे प्यार हो जाए,
खाटू श्याम तेरा मुझको दीदार हो जाए,
कर दो ऐसी कृपा तुमसे प्यार हो जाए,
श्रेणी : खाटू श्याम भजन