ज़माने की हर खुशी मेरे साथ-साथ होगी
जीवन के सफ़र में मां अगर तू साथ होगी
ज़माने की हर खुशी मेरे साथ-साथ होगी
तेरा साथ पा के मैया हम कभी भी ना भटकेंगे
हालात कैसे भी हो हम कहीं भी ना अटकेंगे
दिन रात तेरे नाम की शक्ति जो साथ होगी
जीवन के सफ़र में मां अगर तू साथ होगी....
तेरा साथ पा के हम कभी ना भटकेंगे
हालात कैसे भी हो हम कभी भी ना भटकेंगे
दिन रात शक्ति जो साथ होगी
जीवन के सफ़र में मां अगर तू साथ होगी....
तेरे नाम के बिना मां कुछ और ना बोलेंगे
माया फसाये चाहे हम कभी भी ना डोलेंगे
तुम देना चाहो मुझको पर बात रोज़ होगी
जीवन के सफ़र में मां अगर तू साथ होगी....
निज कर्म को करे हम मां तेरे ही सहारे
रक्षक हो तुम हमारी अंग संग तुम हमारे
कश्ती मेरी ना डोले माझी जो तू ही होगी
जीवन के सफ़र में मां अगर तू साथ होगी....
ये जीत ये गलत है हमको तुम बताना
मां हाथ पकड़ कर हमे चलना तुम सिखाना
भक्तो की ये तमन्ना तेरे पास पुरी होगी
जीवन के सफ़र में मां अगर तू साथ होगी....
जीवन के सफ़र में मां अगर तू साथ होगी
ज़माने की हर खुशी मेरे साथ-साथ होगी
तेरा साथ पा के मैया हम कभी भी ना भटकेंगे
हालात कैसे भी हो हम कहीं भी ना अटकेंगे
श्रेणी : दुर्गा भजन