हम श्याम के दीवाने हारे के जो है सहारे
हम श्याम के दीवाने, हारे के जो है सहारे
हम श्याम के दीवाने, हारे के जो है सहारे
हारे के जो है सहारे
जब तक सांस चलेगी खाटू आएंगे
खाटू की रज को माथे से लगाएंगे
जब तक सांस चलेगी खाटू आएंगे
खाटू की रज को माथे से लगाएंगे
हम श्याम के दीवाने, हारे के जो है सहारे
सुना है हमने हार के तेरे, दर पे जो भी आता है
खाटू की धरती पर आकर, हार को जीत बनता है
जब से तेरी शरण में आए, जीवन के सारे सुख पाए
हम हैं तेरे नौकर बाबा, हाजिरी रोज लगाएंगे
जब तक सांस चलेगी खाटू आएंगे
खाटू की रज को माथे से लगाएंगे
हम श्याम के दीवाने, हारे के जो है सहारे
जब जब हमने भाव से तेरे, भजनों को प्रभु गाया है
जब भी हारी हिम्मत हमने, मंजिल तक पहुंचाया है
आंखों से है बहता पानी, तुमने लिखी है मेरी कहानी
तेरी चौखट पे आकर प्रभु नैया पार लगाएंगे
जब तक सांस चलेगी खाटू आएंगे
खाटू की रज को माथे से लगाएंगे
हम श्याम के दीवाने, हारे के जो है सहारे
रिंगस से खाटू तक चलकर ,पैदल जो भी आता है
सारी इच्छा पूरी होती, जो भी निशान चढ़ाता है
राम श्याम तेरी शरण में आए, खाली ना तेरे दर से जाए
बाबा तेरी कृपा रही तो हर ग्यारस हम आएंगे
जब तक सांस चलेगी खाटू आएंगे
खाटू की रज को माथे से लगाएंगे
हम श्याम के दीवाने, हारे के जो है सहारे
हम श्याम के दीवाने, हारे के जो है सहारे
हारे के जो है सहारे
जब तक सांस चलेगी खाटू आएंगे
खाटू की रज को माथे से लगाएंगे
जब तक सांस चलेगी खाटू आएंगे
खाटू की रज को माथे से लगाएंगे
हम श्याम के दीवाने, हारे के जो है सहारे
श्रेणी : खाटू श्याम भजन