तय कर लो अब सत्य सनातन की लिरिक्स tay kar lo ab satya sanatan ki lyrics

तय कर लो अब सत्य सनातन



तय कर लो अब सत्य सनातन,
की छाया हो शासन पर,
राम भक्त ही राज करेगा,
दिल्ली के सिंहासन पर,
राम प्रतिष्ठित किए जिन्होंने,
अवधपुरी के आसन पर,
रामभक्त हि राज करेगा,
दिल्ली के सिंहासन पर,
जय श्री राम जय श्रीराम,
जय श्रीराम जय श्रीराम।।

संसद की चौखट को वंदन,
लोकतंत्र को मान मिला,
दुनिया भर में भारत माता,
को अपनी सम्मान मिला,
सात दशक तक हमने देखा,
जिसको सहमा डरा डरा,
एक दशक में अंबर हमको,
निर्भय हिंदुस्तान मिला,
विश्वासों को सदा सहारा,
जहां मिले अनुशासन पर,
रामभक्त हि राज करेगा,
दिल्ली के सिंहासन पर,
जय श्री राम जय श्रीराम,
जय श्रीराम जय श्रीराम।।

जिस भारत ने माना हरदम,
घट घट के है वासी राम,
समता सुख और समृद्धि के,
सदा रहे अऩुप्रासी राम,
त्रेता में तो 14 वर्षों का ही,
बस बनवास मिला,
पांच सदी तक पर कलयुग में,
बने रहे वनवासी राम,
जग बलिहारी जाएं अपने,
परम प्रभु के दर्शन पर,
रामभक्त हि राज करेगा,
दिल्ली के सिंहासन पर,
जय श्री राम जय श्रीराम,
जय श्रीराम जय श्रीराम।।

तय कर लो अब सत्य सनातन,
की छाया हो शासन पर,
राम भक्त ही राज करेगा,
दिल्ली के सिंहासन पर,
राम प्रतिष्ठित किए जिन्होंने,
अवधपुरी के आसन पर,
रामभक्त हि राज करेगा,
दिल्ली के सिंहासन पर,
जय श्री राम जय श्रीराम,
जय श्रीराम जय श्रीराम।।



श्रेणी : राम भजन



राम भक्त ही राज करेगा (Official Video) Dr. Anamika Jain Amber | Ram Mandir Ayodhya New Bhajan 2024

तय कर लो अब सत्य सनातन की लिरिक्स Tay Kar Lo Ab Satya Sanatan Ki Lyrics, Ram Bhajan, By Singer: Anamika Jain Ji


Bhajan Tags: tay kar lo ab satya sanatan ki bhajan,tay kar lo ab satya sanatan ki hindi bhajan,morning bhajan,newest bhajan,sawan special bhajan,sawan ke bhajan,shivratri bhajan,tay kar lo ab satya sanatan ki hindi lyrics,tay kar lo ab satya sanatan ki in hindi lyrics,tay kar lo ab satya sanatan ki hindi me bhajan,tay kar lo ab satya sanatan ki likhe hue bhajan,tay kar lo ab satya sanatan ki lyrics in hindi,tay kar lo ab satya sanatan ki hindi lyrics,tay kar lo ab satya sanatan ki lyrics.

👇🚩 Leave a comment 🚩👇

आपको भजन कैसा लगा हमे कॉमेंट करे। और आप अपने भजनों को हम तक भी भेज सकते है। 🚩 जय श्री राम 🚩

Previous Post Next Post