स्वर्ग सा सजा अयोध्या धाम
स्वर्ग सा सजा अयोध्या धाम
जोर शोर से गूँज उठा है
दुनिया भर में गूँज उठा है जय करा श्री राम
स्वर्ग सा सजा अयोध्या धाम
स्वर्ग सा सजा अयोध्या धाम ॥
आने वाली 22 का ये दिन भी ख़ास बनेगा
दूसरी मने दिवाली ये भी इतिहास बनेगा
विराजे राम सिया संग भव्य आवास बनेगा
अटल विश्वाश बनेगा
लिखा गया हर एक चीज पे
मेरे प्रभु का नाम
स्वर्ग सा सजा अयोध्या धाम ॥
जोर शोर से गूँज उठा है
दुनिया भर में गूँज उठा है जय करा श्री राम
स्वर्ग सा सजा अयोध्या धाम
स्वर्ग सा सजा अयोध्या धाम ॥
हजारो कुंड बने है
तैयारी चली हवन की धुप और दीप जले है
महक होंगे चन्दन की
इत्र सी बरस रही है कृपा श्री रघुनन्दन की
दरस मैं भी कर औ है अभिलाषा मेरे मन की
अवध पूरी की तरफ जा रहे साधु संत तमाम ॥
जोर शोर से गूँज उठा है
दुनिया भर में गूँज उठा है जय करा श्री राम
स्वर्ग सा सजा अयोध्या धाम
स्वर्ग सा सजा अयोध्या धाम ॥
श्रेणी : राम भजन