सिर को कर उँचा बोलो जय जय श्री राम
बोलो भाई बोलो जय श्री राम जय श्री राम
मन में है ध्यान अयोध्या है जाना
होता मंदिर का निर्माण है
मंदिर नही वो माँ भारती की
अनमीत सी पहचान है
सिर को कर उँचा बोलो जय जय श्री राम।।
बोलो भाई बोलो जय श्री राम जय श्री राम
मन में है ध्यान अयोध्या है जाना
होता मंदिर का निर्माण है
मंदिर नही वो माँ भारती की
अनमीत सी पहचान है
सिर को कर उँचा बोलो जय जय जय श्री राम ।।
आँखे करोड़ो थी पर एक ही सपना था
मंदिर वही बनाएँगे राग ये अपना था
सपना सच होगा
बोलो जय जय जय श्री राम
जय श्री राम जय श्री राम ।।
धरती अयोध्या की भी मुस्काती है
देवी देव की टोली पुष्प बरसाती है
बजे ढोल ताशे
बोलो जय जय जय श्री राम
बोलो जय जय जय श्री राम ।।
आकाश में भगवे झंडे हम तो लहराएँगे
राम भक्त दुनिया भर से दरश को आएँगे
संजीव कोहली संग बोलो
बोलो जय जय जय श्री राम
बोलो जय जय जय श्री राम ।।
मन में है ध्यान अयोध्या है जाना
होता मंदिर का निर्माण है
मंदिर नही वो मा भारती की
अनमीत सी पहचान है
सिर को कर उँचा बोलो जय जय जय श्री राम ।।
श्रेणी : राम भजन