श्याम तुम्हारी सूरत प्यारी कितनी है मनुहारी
श्याम तुम्हारी सूरत प्यारी कितनी है मनुहारी
उस पर ये जादुई नैना शोभा अद्भुत न्यारी
वाह रे क्या बात है
वाह रे क्या बात है
उस पर इस पगड़ी से चमके लट तेरी घुंघराली
पगड़ी की तेरे मणि है चमके और कानो की बाली
सुंदरता क्या बयां करूँ शब्दों में श्याम तुम्हारी
उस पर जादुई नैना शोभा अद्भुत न्यारी
वाह रे क्या बात है
वाह रे क्या बात है
एक बार जो देखे वो ही है मोहित हो जाता
जोड़ है लेता फिर वो तुझसे जनम जनम का नाता
अलग छठा लाती कजरे की ये कोर ये कारी कारी
उस पर जादुई नैना शोभा अद्भुत न्यारी
वाह रे क्या बात है
वाह रे क्या बात है
फूलों का श्रृंगार तेरा कर देता है दीवाना
हर हारे को मिलता धीरज जाने सभी ज़माना
मतवाला हो जाता जिस पर नज़र है तूने डाली
उस पर जादुई नैना शोभा अद्भुत न्यारी
वाह रे क्या बात है
वाह रे क्या बात है
श्रेणी : कृष्ण भजन