मोदी जी गारंटी निभा गये
नमो नमो नमो नमो नमो
पर्वतीय नमः हर हर महादेव
जन जन भी देखो और तन मन भी देखो
दुनिया में कैसी हलचल भी देखो ॥
जन जन भी देखो और तन मन भी देखो
दुनिया में पूरी हलचल भी देखो
देखो देखो और देखो कैसे गाये पिहुरा
खुशियों के ढोल बजाये जियारा
अरे मोदी जी गारंटी निभा गये
राम आ गये हो हो राम आ गए
जय जय राम आ गए
जय सिया राम राम आ गए ॥
नमो नमो नमो नमो नमो
पर्वतीय नमः हर हर महादेव ॥
देखो भवन सजा है सजी है ये गलियां
नाचे है देखो ये चिड़िया ये कलियाँ
देखो भवन सजा है सजी है ये गलियां
नाचे है देखो ये चिड़िया ये कलियाँ
गम के दिए अब बुझने लगे है
खुशियों के दिए अब जलने लगे है
मोदी जी सिस्टम बिठा गए
राम आ गये हो हो राम आ गए
राम आ गए हो हो राम आ गये
जय जय राम आ गये
जय सिया राम राम आ गये ॥
नमो नमो नमो नमो नमो
पर्वतीय नमः हर हर महादेव
जय सिया राम ॥
पूरी दुनिया में डंका अब बजने लगा है
फगवे का परचम अब फहरने लगा है
धर्म के भक्षक की अब खैर नहीं है
वैसे भी किसी से बैर नहीं
मोदी जी दिलो में छा गए
राम आ गये हो हो राम आ गए
जय जय राम आ गये
जय जय राम आ गये
जय सिया राम राम आ गये ॥
श्रेणी : राम भजन