मेरी झोपडी के भाग आज जाग जायेंगे
मेरी झोपडी के भाग आज जाग जायेंगे
राम आएंगे .......
राम आएंगे आएंगे राम आएंगे
राम आएंगे आएंगे राम आएंगे
मेरी झोपडी के भाग आज जाग जायेंगे
राम आएंगे .......
राम आएंगे तो अंगना सजाऊंगी
दीप जला के दिवाली मैं मनाऊंगी
मेरे जन्मो के सारे पाप कट जायेंगे
राम आएंगे......
मेरी झोपडी के भाग आज जाग जायेंगे
राम आएंगे .......
राम झूलेंगे तो झूला मैं झुलाउंगी
मीठे मीठे गीत गाके सुनाऊँगी
मेरी ज़िन्दगी के सारे दुःख मिट जाएंगे
राम आएंगे......
मेरी झोपडी के भाग आज जाग जायेंगे
राम आएंगे .......
मैं तो रूचि रूचि भोग लगाउंगी
मीठे मीठे बेर प्रभु को खिलाऊंगी
गुरु कृपा से भाग मेरे खुल जायेंगे
राम आएंगे......
मेरी झोपडी के भाग आज जाग जायेंगे
राम आएंगे .......
मेरा जीवन सफल हो जायेगा
तन झूमेगा और मन गीत गायेगा
श्याम सुन्दर तेरी किस्मत चमकाएंगे
राम आएंगे......
मेरी झोपडी के भाग आज जाग जायेंगे
राम आएंगे .......
श्रेणी : राम भजन