डूब रहा हूं सांवरिया लिले चढ़ आजा
डूब रहा हूं सांवरिया लिले चढ़ आजा
मैं रो रो करू पुकार भगत की लाज बचा जा
डूब रहा हूं सांवरिया लिले चढ़ आजा
मैं रो रो करू पुकार भगत की लाज बचा जा
जय जय श्याम श्याम श्याम,
जय श्री श्याम श्याम श्याम
जय जय श्याम श्याम श्याम जय श्री श्याम
जय जय श्याम श्याम श्याम,
जय श्री श्याम श्याम श्याम
जय जय श्याम श्याम श्याम जय श्री श्याम
जग ने हंसी उड़ा कर छोड़ा साथ मेरा
तुम ही से आखरी आस तुम ही विश्वास मेरा
इस हारी हुई बाजी को, आकर मुझे जीता जा
मैं रो रो करू पुकार भगत की लाज बचा जा
दिल जख्म भरा अपनों ने मुझको दर्द दिए
अब तुम ना मुझे ठुकराना नैन बड़े बरस लिए
हो साथ खड़े तुम मेरे, यह एहसास करा जा
मैं रो रो करू पुकार भगत की लाज बचा जा
दरबार तेरा है आसरे गम के मारो का
गम छठ के आता मौसम मस्त बहारों का
अब प्रेम भाव से मेरे सर पर हाथ फिरा जा
मैं रो रो करू पुकार भगत की लाज बचा जा
माना है विश्वास श्याम मेरे पास रहेगा
मेरे हक में होगा फैसला वह आप करेगा
सब सपने शुभम गौरव के कर साकार दिखा जा
मैं रो रो करू पुकार भगत की लाज बचा जा
डूब रहा हूं सांवरिया लिले चढ़ आजा
मैं रो रो करू पुकार भगत की लाज बचा जा
डूब रहा हूं सांवरिया लिले चढ़ आजा
मैं रो रो करू पुकार भगत की लाज बचा जा
जय जय श्याम श्याम श्याम, जय श्री श्याम श्याम श्याम
जय जय श्याम श्याम श्याम जय श्री श्याम
जय जय श्याम श्याम श्याम, जय श्री श्याम श्याम श्याम
जय जय श्याम श्याम श्याम जय श्री श्याम
श्रेणी : खाटू श्याम भजन