बाबा मेरे जीवन में कोई बात ना होती
बाबा मेरे जीवन में कोई बात ना होती।
जो तेरी कृपा की प्रभु बरसात ना होती।
बाबा मेरे जीवन में कोई बात ना होती।
सोया तो ही आए मुझे उम्मीद के सपने,
मैं कैसे देख पता सूरज की वह किरने,
जो काली घनेरी अंधेरी रात ना होती,
जो तेरी कृपा की प्रभु बरसात ना होती,
जो तेरी कृपा की प्रभु बरसात ना होती,
तकदीर के लिखे को प्रभु तुमने संवारा,
दर-दर पर भट्कता यूं ही बदहाल का मारा,
जो झोली में इस दर की यह खैरात न होती,
जो तेरी कृपा की प्रभु बरसात ना होती,
बाबा मेरे जीवन में कोई बात ना होती,
जो तेरी कृपा की प्रभु बरसात ना होती,
मिलते जो ना तुम मुझको मलिक के रूप में,
जल जाते पांव बाबा पंकज के धूप में,
तेरे प्यार की यह छाया जो मेरे साथ ना होती,
जो तेरी कृपा की प्रभु बरसात ना होती,
बाबा मेरे जीवन में कोई बात ना होती,
जो तेरी कृपा की प्रभु बरसात ना होती,
बाबा मेरे जीवन में कोई बात ना होती,
जो तेरी कृपा की प्रभु बरसात ना होती,
बाबा मेरे जीवन में कोई बात ना होती,
श्रेणी : खाटू श्याम भजन