आंख में आंसू दिल में उम्मीदें लेकर खाटू आया
तर्ज - रो रोकर फरियाद करा हा
आंख में आंसू दिल में उम्मीदें लेकर खाटू आया था
आंख में आंसू दिल में उम्मीदें लेकर खाटू आया था
याद है मुझको गोद में तेरी सर रखकर में रोया था
आंख में आंसू दिल में उम्मीदें लेकर खाटू आया था
लाख कमी थी मुझमें बाबा फिर भी तुने अपनाया 2
मेरी क्या औकात थी बाबा तुने रस्ता दिखलाया 2
तुमने ही.............
तुमने ही जीवन मैं बाबा फिर विश्वास जगाया था
आंख में आंसू दिल में उम्मीदें लेकर खाटू आया था
याद है मुझको गोद में तेरी सर रखकर में रोया था
निश्चल प्रेम से तुने बाबा सिर पे हाथ फिराया था 2
हंसता था जब सारा जमाना तुने साथ निभाया था 2
आंखो में...........
आंखो में आंसू देखके मेरे तु भी छुपकर रोया था
आंख में आंसू दिल में उम्मीदें लेकर खाटू आया था
याद है मुझको गोद में तेरी सर रखकर में रोया था
सांझ सवेरे साया बनकर मां बाबुल सा प्यार दिया 2
दीप दया का तुने जलाकर हर सपना साकार किया 2
सौंप दिया...........
सौंप दिया "माही" को वापस जो कुछ मेने खोया था
आंख में आंसू दिल में उम्मीदें लेकर खाटू आया था
याद है मुझको गोद में तेरी सर रखकर में रोया था
आंख में आंसू दिल में उम्मीदें लेकर खाटू आया था
आंख में आंसू दिल में उम्मीदें लेकर खाटू आया था
याद है मुझको गोद में तेरी सर रखकर में रोया था
आंख में आंसू दिल में उम्मीदें लेकर खाटू आया था
श्रेणी : कृष्ण भजन