श्याम नाम का लेके सहारा हर दुःख मिट जाता
तर्ज – उड़ जा काले कावा
श्याम नाम का लेके सहारा, हर दुःख मिट जाता,
बाबा श्याम के दर्शन से, सुख मिलता ही जाता,
जिस जिस ने भी अर्जी लगाई, मात ना वो खाए,
जो खाटू का हो जाए, बाबा उसका हो जाता,
लगा लो जरा जयकारा, दीवाना श्याम जग सारा,
जितनी भीड़ लगी है सबको, पार लगा देना,
बाबा मेरे तू सब भक्तो की, बिगड़ी बना देना,
खाली हाथ ना बाबा तेरे, दर से कोई भी जाए,
कोई पा लेता मांग के, कोई बिन मांगे पा जाए,
लगा लो जरा जयकारा, दीवाना श्याम जग सारा ,
इतनी मेहरबानी मेरे बाबा, मुझपे बनाए रखना,
राह सही हो जो उस पर ही, मुझे चलाए रखना,
दुखे नहीं दिल कभी किसी का, मेरी जिद के कारण,
YT Krishna Bhakti Lyrics,
इतना रहम तू मेरे बाबा, मुझपे बनाए रखना,
लगा लो जरा जयकारा, दीवाना श्याम जग सारा ,
जबसे लगन लगी श्याम से, होने लगी मुलाकातें,
बचा ना कोई रंज ग़मों से, छूटे सारे नातें,
श्याम मुझसे और मैं श्याम से, जब जब करते बातें,
दोनों के आँखों से होने, लगती है बरसातें,
लगा लो जरा जयकारा, दीवाना श्याम जग सारा ,
जिस जिस ने भी अर्जी लगाई, मात ना वो खाए,
जो खाटू का हो जाए, बाबा उसका हो जाता,
लगा लो जरा जयकारा, दीवाना श्याम जग सारा ,
श्रेणी : खाटू श्याम भजन