शेरावाली माँ तेरा शेर बड़ा मतवाला
शेरावाली माँ तेरा शेर बड़ा मतवाला
शेरावाली माँ तेरा शेर बड़ा मतवाला
एक पल में ही दानवो का अंत कर डाला
शेरावाली माँ तेरा शेर बड़ा मतवाला
एक पल में ही दानवो का अंत कर डाला
जब प्रहार दानवों के सीने तक जाए
वार करता है तो दैत्यों के झुंड मिट जाए
माँ शेर तो तेरा वाहन शक्ति शाली है
राजा ये जंगल का भक्त तेरा है आला
एक पल में ही दानवो का अंत कर डाला
महाशक्ति का बोझ मस्त लेकर चलता है
माँ को लेके तीनो लोको में घूमा करता है
माँ भवानी तूने चुनी ये सवारी है
इसके आगे पवन का सब्जी हार जाता है
भक्तों को भये ये शेर पीला वाला
एक पल में ही दानवो का अंत कर डाला
माँ को शेर है पसंद शेर की सवारी है
माँ की शक्ति से हुआ शेर बलकारी
हम से तो शेर भला मां के साथ रहते हैं
वैरागी अम्बे माँ का नाम सुखारी है
माँ की सेवा करे भक्त वो किस्मत वाला
एक पल में ही दानवो का अंत कर डाला
शेरावाली माँ तेरा शेर बड़ा मतवाला
एक पल में ही दानवो का अंत कर डाला
श्रेणी : दुर्गा भजन