नए साल की खुशियां पाने आये हैं
नए साल की खुशियां पाने आये हैं
बाबा तेरे घर दीवाने आये हैं
खाटूवाले हम दीवाने आये हैं
Happy New Year , Happy New Year
Happy New Year , Happy New Year
पिछले बरस तुमने हमसे एक वादा किया था शीश के दानी
होंठों पे मुस्काने दूंगा, ले लूंगा आँखों का पानी
तुमको उसकी याद दिलाने आये हैं
बाबा तेरे घर दीवाने आये हैं
खाटूवाले हम दीवाने आये हैं
Happy New Year , Happy New Year
Happy New Year , Happy New Year
श्याम बाबा श्याम बाबा, तेरे पास आये हैं
चरणों में तेरे अरदास लाये हैं
मैं दुखियारा मैं हूँ हारा हाथ पकड़ लो हे बनवारी
कलयुग में है डंका बाजे मैंने तुम्हारी महिमा जानी
जनम जनम की प्यास बुझाने आये हैं
बाबा तेरे घर दीवाने आये हैं
खाटूवाले हम दीवाने आये हैं
Happy New Year , Happy New Year
Happy New Year , Happy New Year
राजीव रजा संग भजन सुनाये, भजनो से हम तुम्हे रिझाये
जहाँ जहाँ भी जाएँ बाबा साथ साथ हम तुंक्को पाएं
दिल में सांवरे तुम्हे बसाने आये हैं
बाबा तेरे घर दीवाने आये हैं
खाटूवाले हम दीवाने आये हैं
Happy New Year , Happy New Year
Happy New Year , Happy New Year
श्रेणी : खाटू श्याम भजन