मैं खाटू नगरी आ गया क्या कहना क्या कहना
मैं खाटू नगरी आ गया क्या कहना, क्या कहना
बाबा का दर्शन पा गया क्या कहना, क्या कहना
यहाँ बिगड़ी सबकी बने
बाबा सबके कष्ट हरे
अब मैं इससे ज़्यादा क्या कहूं
खुशियों का मौसम छा गया क्या कहना, क्या कहना
तेरे द्वार का अजब नज़ारा, कितना पावन और प्यारा
हारे का तू ही सहारा, प्रेमी का है रखवारा
दरबार तेरा मन भा गया, क्या कहना, कहना
मैं खाटू नगरी आ गया क्या कहना, क्या कहना
तुम तीन बाण को लेकर जब चले महाभारत में
कहीं कौरव जीत ना जाएँ पड़ गए कृष्ण हैरत में
मोहन को पसीना आ गया क्या कहना, कहना
मैं खाटू नगरी आ गया क्या कहना, क्या कहना
फिर कहा श्याम सुन्दर ने, एक दान मैं तुमसे मांगू
जो शीश काट तुम देदो मैं दानी तुमको मानू
तब दानी शीश कहा गया, क्या कहना, कहना
मैं खाटू नगरी आ गया क्या कहना, क्या कहना
जो भी ग्यारस पे आये वो मुंह माँगा फल पाए
दर्दीला आस लगाए, शैली है गीत रचाये
महफ़िल में धूम मचा गया, क्या कहना, कहना
मैं खाटू नगरी आ गया क्या कहना, क्या कहना
श्रेणी : खाटू श्याम भजन