हो मेरा खाटूवाला श्याम मेरा रखवाला जी
भव सागर से पार है करता
भक्तों पे उपकार है करता
सबसे अलग अंदाज़ बड़ा निराला जी
है सबसे अलग अंदाज़ बड़ा निराला जी
खाटूवाला ......
मेरा खाटूवाला.....
मेरा खाटूवाला श्याम मेरा रखवाला जी
हो मेरा खाटूवाला श्याम मेरा रखवाला जी
अब गम का कोई ज़िक्र नहीं
मुझको तो कोई फ़िक्र नहीं
मेरा खाटूवाला श्याम है दीन दयाला जी
खाटूवाला ......
मेरा खाटूवाला.....
मेरा खाटूवाला श्याम मेरा रखवाला जी
हो मेरा खाटूवाला श्याम मेरा रखवाला जी
नाम की मस्ती चढ़ी ही रहती
जेब मेरी तो भरी ही रहती
खोल दिया मेरी किस्मत का ताला जी
खाटूवाला ......
मेरा खाटूवाला.....
मेरा खाटूवाला श्याम मेरा रखवाला जी
हो मेरा खाटूवाला श्याम मेरा रखवाला जी
कोमल मन का हाल सुनाये
मस्त ख़ुशी में नाचे गाये
महर करे है मेरा खाटूवाला जी
खाटूवाला ......
मेरा खाटूवाला.....
मेरा खाटूवाला श्याम मेरा रखवाला जी
हो मेरा खाटूवाला श्याम मेरा रखवाला जी
श्रेणी : खाटू श्याम भजन