सुमिरन करले श्याम का मिलेगा सहारा प्यारे
(तर्ज – वादा करले साजना)
सुमिरन करले श्याम का,
मिलेगा सहारा प्यारे,
आजा तू प्रभु के द्वारे,
होगी कृपा, मेरे श्याम की,
तुझ पर होगी कृपा, मेरे श्याम की....
जिसने प्रभु का भरोसा किया,
जग वालों ने उसका दीया,
तूफानों में जलते देखा,
काँटों भरी हो लम्बी डगर,
प्रभु प्यारों को हो के निडर,
हँसते हुए चलते देखा,
श्याम,,,मेरे श्याम।
सुमिरण कर ले श्याम का,
मिलेगा सहारा प्यारे,
आजा तू प्रभु के द्वारे,
होगी कृपा, मेरे श्याम की,
तुझ पर होगी कृपा, मेरे श्याम की...
क्यों घबराए तेरा ये दिल,
श्याम प्रभु से जाके तू मिल,
संकट तेरे कट जाएंगे,
सिर पे जो तेरे मंडरा रहे,
बन के दुखों की घटा छा रहे,
वो बादल छत जाएंगे,
श्याम,,,मेरे श्याम।
सुमिरण कर ले श्याम का,
मिलेगा सहारा प्यारे,
आजा तू प्रभु के द्वारे,
होगी कृपा, मेरे श्याम की,
तुझ पर होगी कृपा, मेरे श्याम की....
श्याम हमारा दिलदार है,
दीन दुखी का आधार है,
ये तेरी सुनाई करेगा,
शरण में आजा अब श्याम की,
फिर देख लेना घनश्याम की,
‘बिन्नू’ की झोली भरेगा,
श्याम.... मेरे श्याम।
सुमिरण कर ले श्याम का,
मिलेगा सहारा प्यारे,
आजा तू प्रभु के द्वारे,
होगी कृपा, मेरे श्याम की,
तुझ पर होगी कृपा, मेरे श्याम की....
सुमिरन करले श्याम का,
मिलेगा सहारा प्यारे,
आजा तू प्रभु के द्वारे,
होगी कृपा, मेरे श्याम की,
तुझ पर होगी कृपा मेरे श्याम की....
श्रेणी : खाटू श्याम भजन