खाटू वाली गाड़ी चली जय श्री श्याम
खाटू वाली गाड़ी चली, जय श्री श्याम,
खाटू में जाएंगे, भजन सुनाएंगे,
मीठे मीठे भजनों से, बाबा को रिझाएंगे,
चूरमा चढ़ाएंगे, इत्र उड़ाएंगे,
मिलकर बोलेंगे, जय श्री श्याम,
खाटू वाली गाडी चली, जय श्री श्याम..
जो पहली बार है आता,
उसे बाबा गले लगाता,
उसके सारे संकट हरके,
उसके साथ है जाता,
खाटू में जाएंगे, भजन सुनाएंगे,
मिलकर बोलेंगे, जय श्री श्याम,
खाटू वाली गाडी चली, जय श्री श्याम...
मां अहलावती का लाला,
देखो सबको लगता प्यारा,
मोरझड़ी का झाड़ा देकर,
सबको इसने उबारा,
खाटू में जाएंगे, भजन सुनाएंगे,
मिलकर बोलेंगे, जय श्री श्याम,
खाटू वाली गाडी चली,जय श्री श्याम...
जीते जी स्वर्ग दिखाता,
दुनिया में मान बढ़ाता,
कलयुग की इस धरती पे,
‘गुड्डू’ से भजन गवाता,
खाटू में जाएंगे, भजन सुनाएंगे,
मिलकर बोलेंगे, जय श्री श्याम,
खाटू वाली गाडी चली, जय श्री श्याम...
खाटू वाली गाड़ी चली, जय श्री श्याम,
खाटू में जाएंगे, भजन सुनाएंगे,
मीठे मीठे भजनों से, बाबा को रिझाएंगे,
चूरमा चढ़ाएंगे, इत्र उड़ाएंगे,
मिलकर बोलेंगे, जय श्री श्याम,
खाटू वाली गाडी चली, जय श्री श्याम...
श्रेणी : खाटू श्याम भजन