अरदास नेके लालो मा करो विनती मंज़ूर मेरी
अरदास नेके लालो माँ
करो विनती मंज़ूर मेरी।।
जिंद चरना दे विच कट जावे
झण्ड़ेया वाली सरकार मेरी
मेरी भी झोली भरदो मैया
सबके भाग्या जगाए
सुना है तेरे दर से मैया
खाली कोई ना जाए
मैं भी दर पे ले आया मैया
श्रीनगर सहित हार तेरा मा
अरदास नेके लालो मा
करो विनती मंज़ूर मेरी।।
झंडे वाली दाती मेरी
करो विनती मंज़ूर
चरणों में मुझे रहने दो
करना कभी डोर
दाती दर पे चलदा आए
मेरी अमिये दे परिवार मेरा
अरदास नेके लालो मा
करो विनती मंज़ूर मेरी।।
ज़िंदगी तेरे नाम कर दित्ती
जाग जननी महारानी
एक्को ही मैं आस लगाई
दर्शन दो महारानी
ओ थोड़ी ज़िंदगी काट जावे
तेरे चरना विच सरकार मेरी
अरदास नेके लालो मा
करो विनती मंज़ूर मेरी।।
श्रेणी : दुर्गा भजन