आई रे आई शुभ नवरात्री आई रे
आई रे आई शुभ नवरात्री आई रे
चलो चलो मैया जी के द्वार
मैया के दरबार चलेंगे
फूलों से श्रृंगार करेंगे
मैया की बोलो जय जयकार
हे चलो रे चलो चलो मैया जी के द्वार
आई रे आई शुभ नवरात्री..........
हमने तो तैयारी कर ली पूजा को सामान लियो
नज़र नारियल चुनार लेली मैया का श्रृंगार लियो
माँ के भवन पैदल जायेंगे
दर्शन करके ही आएंगे
मैया करेंगी बेडा पार
हे चलो रे चलो चलो मैया जी के द्वार
आई रे आई शुभ नवरात्री..........
चिंता की कोई बात नहीं है मैया काज संवारेगी
करली हमने सभी व्यवस्था मैया के भंडारे की
मैया जी को भोग लगाएं
कन्या लांगुर भोजन खाएं
माता भरेंगी भण्डार
हे चलो रे चलो चलो मैया जी के द्वार
आई रे आई शुभ नवरात्री..........
करें जागरण मैया जी का हमने मन में ठान लिया
हवन कराएं मैया जी का मैया ने वरदान दिया
माँ के नाम से दान करेंगे
पंडो का सम्मान करेंगे
सुखी रहेगा परिवार
हे चलो रे चलो चलो मैया जी के द्वार
आई रे आई शुभ नवरात्री..........
श्रेणी : दुर्गा भजन