मेरी खुशियों का रहा ना ठिकाना
मेरी खुशियों का रहा ना ठिकाना,
ओ मेरे जैसा नही कोई भी दीवाना,
हमारे घर श्याम आए है,
हमारे घर श्याम आए है.....
मेरे जैसा कोई नही,
आज संसार में,
आज संसार में,
बड़ा ही आनंद मिला,
संवारे के प्यार में,
संवारे के प्यार में,
मैं तो झूम झूम गाऊँ ये तराना,
ओ मेरे जैसा नही कोई भी दीवाना,
हमारे घर श्याम आए है,
हमारे घर श्याम आए है.....
भाग्य मेरे जाग उठे,
दया हुई श्याम की,
दया हुई श्याम की,
आज मुझे खुशी मिली,
सांवरे के नाम की,
संवारे के नाम की,
मैं तो सबको चाहू बताना,
ओ मेरे जैसा नही कोई भी दीवाना,
हमारे घर श्याम आए है,
हमारे घर श्याम आए है.....
मेरी जो तमन्ना थी,
पूरी हुई आज है,
पूरी हुई आज है,
सांवरे के नाम की,
ख़ुशी मिली आज है
ख़ुशी मिली आज है
तेरे नाम का दीवाना ये जमाना,
ओ मेरे जैसा नही कोई भी दीवाना,
हमारे घर श्याम आए है,
हमारे घर श्याम आए है.....
मेरी खुशियों का रहा ना ठिकाना,
ओ मेरे जैसा नही कोई भी दीवाना,
हमारे घर श्याम आए है,
हमारे घर श्याम आए है.....
श्रेणी : कृष्ण भजन