माथे पर चमके ईसके सूरज की लाली
तर्ज - मेरा यार दिलदार बड़ा सोना
माथे पर चमके ईसके सूरज की लाली,
खाटू वाले की देखो महिमा निराली,
मेरा श्याम दिलदार बड़ा सोना मैं देखूं बार-बार इसको,
माथे पर चमके ईसके सूरज की लाली,
खाटू का राजा करता सबकी रखवाली,
मेरा श्याम दिलदार बड़ा सोना मैं देखूं बार-बार इसको..
प्यार यह दरबार तेरे भक्तों ने सजाया,
एक एक फूल अपने हाथों से लगाया,
दिल से यही पुकार करूं तेरा रूप मेरे मन भाया,
मेरा श्याम दिलदार बड़ा सोना मैं देखूं बार-बार इसको..
हाथों में निशान लेकर पैदल पैदल आया,
भक्तों के संग मैंने तुझको रीझाया,
खाटू वाले श्याम तेरा गुणगान में हर दिन गाऊ,
मेरा श्याम दिलदार बड़ा सोना मैं देखूं बार-बार इसको...
छोटी सी फरियाद तेरे चरणों में है रहना,
तेरे बिना रोती रहे मेरे प्यासे नैना,
कर दे कोई कमल बाबा गुलशन करे धमाल,
मेरा श्याम दिलदार बड़ा सोना मैं देखूं बार-बार इसको...
माथे पर चमके ईसके सूरज की लाली,
खाटू वाले की देखो महिमा निराली,
मेरा श्याम दिलदार बड़ा सोना मैं देखूं बार-बार इसको..
श्रेणी : खाटू श्याम भजन