किस पर कटवायो तुने लाल को नार
झगड़त यशोदा के द्वारा
किस पर कटवायो तुने लाल को नार
जिस दिन से यशोदा ब्याह के आई
वाही दिन से मैंने आश लगाई
होंगे नंदलाल में तो लूंगी नौलखहार
किस पर कटवायो तुने लाल को नाल
सातों जन्म की दाई तुम्हारी
अब ना चलेगी चतुराई तुम्हारी
जन्म जन्म को मेरा अधिकार
किस पर कटवाया तूने लाल को नाल
आधी रात में जन्मे कन्हाई
उसी टाइम में क्यों ना बुलाई
घर में ही सो रही मैं तो खोल किबाड
किस पर कटवाया तूने लाला को नाल
दाई की बात सुन यशोदा मुस्काई
आओ दाई आओ मैं दूंगी बधाई
गोदी में सौंप दिया मदन गोपाल
किस पर कटवाया तूने लाला को नाल
बार-बार देखे और बार-बार चूमे
नजर हटते पर है नहीं ना पावे
भूल गई लेन देन भूल गई हार
किस पर कटवाया तूने लाला को नाल
खुश होकर की बोली है दी ई
धन्य यशोदा तूने जन्मे कन्हाई
जुग जुग जीवे तेरा मदन गोपाल
किस पर कटवाया तूने लाला को नाल
श्रेणी : कृष्ण भजन