खयालों में तेरी झलक पा गया हूं
खयालों में तेरी झलक पा गया हूं,
झलक पा गया हूं,
जमीं का हूं बंदा फलक पा गया हूं,
फलक पा गया हूं,
खयालों में तेरी झलक पा गया हूं,
झलक पा गया हूं,
ना बस में मेरे है मेरा दिल दीवाना,
इसे सांवले से धीरज बंधाना ,
ओ मारा लखदातार,
ना बस में मेरे है मेरा दिल दीवाना,
इसे सांवले से धीरज बंधाना ,
रहमगर दयालू में भरमा गया हूं,
खयालों में तेरी झलक पा गया हूं,
झलक पा गया हूं,
ना भूलूंगा तेरा वह जलवा सितम का,
तू ही मेरा साथी मेरे हर कदम का,
यह लगता है मंजिल के करीब आ गया हूं,
खयालों में तेरी झलक पा गया हूं,
झलक पा गया हूं,
मिलन की है दिल में बड़ी बेकरारी,
ओ मारा लखदातार,
गजब ढा रही है तेरी इंतजारी,
मिलन की है दिल में बड़ी बेकरारी,
ओ मारा लखदातार,
गजब ढा रही है तेरी इंतजारी,
तेरे प्यार में मैं तो वोरा गया हूं,
खयालों में तेरी झलक पा गया हूं,
झलक पा गया हूं,
यह शिव श्याम बहादुर तेरे हवाले,
तुम्हारे सिवा कौन इसको संभाले,
पलक झुक गई तो फलक पा गया हूं,
खयालों में तेरी झलक पा गया हूं,
झलक पा गया हूं,
खयालों में तेरी झलक पा गया हूं,
झलक पा गया हूं,
जमीं का हूं बंदा फलक पा गया हूं,
फलक पा गया हूं,
खयालों में तेरी झलक पा गया हूं,
झलक पा गया हूं,
श्रेणी : खाटू श्याम भजन