हरि ॐ नमः शिवाय मेरी टेर सुनो त्रिपुरारी
हरि ॐ नमः शिवाय
हरि ॐ नमः शिवाय।।
ओम नमः शिवाय
ओम नमः शिवाय।।
हरि ॐ हरि ॐ हरि ॐ
हरि ॐ हरि ॐ हरि ॐ।।
हरि ॐ नमः शिवाय
हरि ॐ नमः शिवाय।।
मेरी टेर सुनो त्रिपुरारी
अब तो लो खबर हमारी
भोले नाथ भोले नाथ
तेरे द्वार पे हम हैं आए।।
हरि ॐ नमः शिवाय
हरि ॐ नमः शिवाय।।
ओम नमः शिवाय
ओम नमः शिवाय।।
तेरी जटा में गैंग विराजे
माथे पे चंदा साजे
और दम दम डमरू बजाये।।
हरि ॐ नमः शिवाय
हरि ॐ नमः शिवाय।।
ओम नमः शिवाय
ओम नमः शिवाय।।
तेरी लीला सबसे न्यारी
जैसे जाने दुनिया सारी
भोले नाथ भोले नाथ
तेरी महिमा वरानी ना जाए।।
हरि ॐ नमः शिवाय
हरि ॐ नमः शिवाय।।
बाबा अंग विभूति रामाये
नित भांग धतूरा खाये
श्री राम का ध्यान लगाये।।
हरि ॐ नमः शिवाय
हरि ॐ नमः शिवाय।।
ये पवन तेरा गुन गाये
तेरे चरणो में शीश नबाये
भोले नाथ भोले नाथ
गन गण करे चित लाए।।
हरि ॐ नमः शिवाय
हरि ॐ नमः शिवाय।।
श्रेणी : कृष्ण भजन
