हारकर श्याम बाबा मैं तेरे दरबार आया हूं
बंदिशें इस जमाने की मैं, सारी तोड़ आया हूं,
हार कर सांवरे जग से, तेरे दरबार आया हूं,
ये झूठा है जहां सारा , यहां मतलब के सब रिश्ते,
इसी मतलब की दुनिया से, मैं रिश्ता तोड़ आया हूं.....
तू हारे का सहारा है, जहां सारा ये कहता है,
जो जग से हारकर आते, तू उनके संग रहता है,
अमर तेरी कहानी है, ऐ बाबा शीश के दानी,
तेरी गाथा को सुनकर ही, मैं खाटु धाम आया हूं......
मेरी मझधार मे नैया, खिवैया आप बन जाओ,
जो अटकी नाव है मेरी, उसे तुम पार ले जाओ,
किनारा जो ना दोगे तो, भला कैसे जी पाऊँगा,
मेरे दिल में मैं ले करके, यही इक आस आया हूं.....
जल्दी से आजा सांवरिया ये दिल घबरा रहा मेरा ,
मुझे बस इस जमाने में सहारा एक है तेरा,
भटक कर अश्विनी दर दर, तेरी चौखट पर आया है,
मुझे तू ही संभालेगा ,यही विश्वास लाया हूं.....
श्रेणी : खाटू श्याम भजन

Bhajan Tags: haarkar shyam baba main tere darbar aaya hu bhajan,haarkar shyam baba main tere darbar aaya hu hindi bhajan,morning bhajan,newest bhajan,sawan special bhajan,sawan ke bhajan,shivratri bhajan,haarkar shyam baba main tere darbar aaya hu hindi lyrics,haarkar shyam baba main tere darbar aaya hu in hindi lyrics,haarkar shyam baba main tere darbar aaya hu hindi me bhajan,haarkar shyam baba main tere darbar aaya hu likhe hue bhajan,haarkar shyam baba main tere darbar aaya hu lyrics in hindi,haarkar shyam baba main tere darbar aaya hu hindi lyrics,haarkar shyam baba main tere darbar aaya hu lyrics.