दिजो बरसाने को वास लाडली श्री राधे
दिजो बरसाने को वास लाडली श्री राधे,
श्री राधे जय श्याम राधे,
श्री राधे जय श्याम राधे,
श्री राधे जय श्याम राधे,
दिजो बरसाने को वास लाडली श्री राधे,
दिजो बरसाने को वास लाडली श्री राधे,
नित नित तेरा दर्शन पाऊं,
लाड प्यार से तुझे रिझाऊं,
नित नित तेरा दर्शन पाऊं,
लाड प्यार से तुझे रिझाऊं,
अब सुन लीजो पुकार लाडली श्री राधे,
दिजो बरसाने को वास लाडली श्री राधे,
दिजो बरसाने को वास लाडली श्री राधे,
मधुकर मांग मांग में लाऊं,
टूक प्रसादी फिर में पाऊं,
मधुकर मांग मांग में लाऊं,
टूक प्रसादी फिर में पाऊं,
मधुकर मांग मांग में लाऊं,
टूक प्रसादी फिर में पाऊं,
और गाऊं तेरे गुणगान लाडली श्री राधे,
दिजो बरसाने को वास लाडली श्री राधे,
दिजो बरसाने को वास लाडली श्री राधे,
बरसाना छोड़ कहूं ना जाऊं,
या रज में जीवन में बिताऊ,
बरसाना छोड़ कहूं ना जाऊं,
या रज में जीवन में बिताऊ,
बस यही आस यही चाह, लाडली श्री राधे,
दिजो बरसाने को वास लाडली श्री राधे,
दिजो बरसाने को वास लाडली श्री राधे,
इतनी सी बात मान लो श्यामा,
निज चरणों से लगा लो श्यामा,
इतनी सी बात मान लो श्यामा,
निज चरणों से लगा लो श्यामा,
मोहित दिजो चरण का प्यारी लाडली श्री राधे,
दिजो बरसाने को वास लाडली श्री राधे,
दिजो बरसाने को वास लाडली श्री राधे,
दिजो बरसाने को वास लाडली श्री राधे,
श्री राधे जय श्याम राधे,
श्री राधे जय श्याम राधे,
श्री राधे जय श्याम राधे,
दिजो बरसाने को वास लाडली श्री राधे,
दिजो बरसाने को वास लाडली श्री राधे,
श्रेणी : कृष्ण भजन
