चुनरी मथुरा की पल्लू पर राधे श्याम
चुनरी मथुरा की, मथुरा की
पल्लू पर राधे श्याम,
चुनरी मथुरा की, मथुरा की
पल्लू पर राधे श्याम,
ओढ़ चुनरिया मैं तो बागों में गई थी,
आसान लगा के श्याम रटे थी,
ओढ़ चुनरिया मैं तो बागों में गई थी,
आसान लगा के श्याम रटे थी,
बेटा माली का, माली का
मुझे श्याम रटन से रोके,
चुनरी मथुरा की, मथुरा की
पल्लू पर राधे श्याम
ओढ़ चुनरिया मैं तो तालों में गई थी,
आसन लगा के श्याम रटे थी,
ओढ़ चुनरिया मैं तो तालों में गई थी,
आसन लगा के श्याम रटे थी,
बेटा धोबी का, धोबी का
मुझे श्याम रटन से रोके,
चुनरी मथुरा की, मथुरा की
पल्लू पर राधे श्याम,
ओढ़ चुनरिया मैं तो मंदिर में गई थी,
आसन लगा के श्याम रटे थी,
ओढ़ चुनरिया मैं तो मंदिर में गई थी,
आसन लगा के श्याम रटे थी,
बेटा पुजारी का, पुजारी का
मुझे श्याम रटन से रोके,
चुनरी मथुरा की, मथुरा की
पल्लू पर राधे श्याम,
ओढ़ चुनरिया मैं वृंदावन गई थी,
आसन लगा के श्याम रटे थी,
ओढ़ चुनरिया मैं वृंदावन गई थी,
आसन लगा के श्याम रटे थी,
बेटा यशोदा का, यशोदा का
मेरे हृदय में समाया,
चुनरी मथुरा की, मथुरा की
पल्लू पर राधे श्याम,
ओढ़ चुनरिया मैं तो मथुरा गई थी,
आसन लगा के श्याम रटे थी,
ओढ़ चुनरिया मैं तो मथुरा गई थी,
आसन लगा के श्याम रटे थी,
बेटा देवकी का, देवकी का
मुझे भव से पार लगाया,
चुनरी मथुरा की, मथुरा की
पल्लू पर राधे श्याम,
श्रेणी : कृष्ण भजन