अपने भक्तों के रखवारे ऐसे हैं कृष्णा हमारे
जब जब लिया है नाम तुम्हारा,
कष्ट हरण तब हुआ हमारा,
तुम हो कृपालु तुम हो प्यारे,
मनमोहन श्री कृष्णा हमारे,
मुरली धारे है वह मुख पर
मोर पंख धारे है सर पर,
अपने भक्तों के रखवारे, ऐसे हैं कृष्णा हमारे.....
ऐसे हैं कृष्णा हमारे.....
कृष्णा कृष्णा बोल कृष्णा कृष्णा,
कृष्णा कृष्णा बोल कृष्णा कृष्णा,
सांवली सूरत है जो जिनकी,
मन मोहे मुस्कनिया उनकी,
मतवाली चाल वाले, नंद यशोदा के दुलारे,
वह है जग में सबसे प्यारे,
ऐसे हैं कृष्णा हमारे.....
ऐसे हैं कृष्णा हमारे.....
कृष्णा कृष्णा बोल कृष्णा कृष्णा,
कृष्णा कृष्णा बोल कृष्णा कृष्णा...x2
दौड़ दौड़ कर भी ना मिले वहां संसार की तृष्णा,
बिन दौड़े बिन मांगे मिले जो,
वह राधा जी के कृष्णा है,
वह राधा जी के कृष्णा है.....
श्याम सलोने कृष्णा हमारे,
प्यारे प्यारे घुंघरू वाले,
वह है जग के पालन हारे,
ऐसे हैं कृष्णा हमारे.....
ऐसे हैं कृष्णा हमारे.....
मुरली धारे है वह मुख पर,
मोर पंख धारे है सर पर,
अपने भक्तों के रखवारे,
ऐसे हैं कृष्णा हमारे.....
ऐसे हैं कृष्णा हमारे.....
कृष्णा कृष्णा बोल कृष्णा कृष्णा,
कृष्णा कृष्णा बोल कृष्णा कृष्णा,
कृष्णा कृष्णा बोल कृष्णा कृष्णा...x4
श्रेणी : कृष्ण भजन