आज नन्द बाबा के जन्मे कृष्ण मुरार
आज नन्द बाबा के,
जन्मे कृष्ण मुरार,
दशो दिशाओं में,
हो रही जय जयकार,
आज नंद बाबा के,
जन्मे कृष्ण मुरार........
भीनी भीनी खुशबु फैली,
ऐसी चले पुरवाई,
नन्द बाबा के अंगना में है,
बजी आज शहनाई,
धरती झूमि अम्बर झूमा,
धरती झूमि अम्बर झूमा,
झूम उठा संसार,
आज नंद बाबा के,
जन्मे कृष्ण मुरार,
दशो दिशाओं में,
हो रही जय जयकार........
देवी देवताओं ने भी,
अम्बर से भी फूल बरसाए,
दर्शन करने शिव भोला,
कैलाश से चलकर आए,
सांवली सूरत मोहनी मूरत,
सांवली सूरत मोहनी मूरत,
निरखत बारम्बार,
आज नंद बाबा के,
जन्मे कृष्ण मुरार,
दशो दिशाओं में,
हो रही जय जयकार........
यशोदा माँ बाहों के पलना,
में ललना को झुलाएं,
तिरलोकी की मिल गई दौलत,
मन ही मन मुस्काए,
सुन्दर मुखड़ा देख लाल का,
सुन्दर मुखड़ा देख लाल का,
करती प्यार दुलार,
आज नंद बाबा के,
जन्मे कृष्ण मुरार,
दशो दिशाओं में,
हो रही जय जयकार........
नटवर नागर मन मोहन का,
आओ पर्व मनाएं,
आओ उसी को नमन करें और,
आओ बलि बलि जाएं,
जिसके सर पर हाथ हो उसका,
जिसके सर पर हाथ हो उसका,
कभी ना माने हार,
आज नंद बाबा के,
जन्मे कृष्ण मुरार,
दशो दिशाओं में,
हो रही जय जयकार........
आज नन्द बाबा के,
जन्मे कृष्ण मुरार,
दशो दिशाओं में,
हो रही जय जयकार,
आज नंद बाबा के,
जन्मे कृष्ण मुरार........
श्रेणी : कृष्ण भजन