तेरा जलवा जलवा.. तेरा जलवा
ए वतन ए वतन जाने जा जानेमन
ये समा ये बहार दिल फ़िदा जा निसार
ए वतन ए वतन जाने जा जानेमन
ये समा ये बहार दिल फ़िदा जा निसार
जलवा.. तेरा जलवा, तौबा मेरी तौबा
मेरी निगाहें करती है
मेरी निगाहें करती है
तेरे कदमों पे सजदा सजदा
जलवा तेरा जलवा जलवा
हो तेरा जलवा जलवा
जलवा तेरा जलवा जलवा
हो तेरा जलवा जलवा
जलवा.. तेरा जलवा, तौबा मेरी तौबा
नच घुघिये नि तेनू पका देयागें
नच घुघिये नि तेनू पका देयागें
कच्चा नए तेनू पक्का देयागें
रीझ दी दाल विच पका देयागें
नच घुघिये नि तेनू पका देयागें
दूध दी खिर नाल लिपा देयागें
रोटी पूरी नए चप्पा देयागें
गोल गोल गोल गोल चप्पा देयागें
नच घुघिये नि तेनू पका देयागें
हो ओ.. हो ओ…
जिस्म तेरा सोने का, हीरे मोती लाल जड़े हैं
अरे जिस्म तेरा सोने का, हीरे मोती लाल जड़े हैं
तेरे दर पे हम सब तेरे, पहेरेदार खड़े हैं
हम है तो क्या ग़म है प्यारे
हम है तो क्या ग़म है प्यारे
काहे का है खतरा
जलवा तेरा जलवा जलवा
हो तेरा जलवा जलवा
जलवा तेरा जलवा जलवा
हो तेरा जलवा जलवा
चनवे की शौकन मेले दी
शावां की शौकन मेले दी
मैं ढोके झाझरा पौन्दी
मैं हिलादी औंदी की
की शौकन आहा की शौकन मेले दी
चनवे की शौकन मेले दी
अड़िये की नक् तेरी सोने दी
बुलिया ते मललया लाउदीं
चूडा खनकाउदी मेलदी औंदी
की शौकन आहा की शौकन मेले दी
चनवे की शौकन मेले दी
शावा की शौकन मेले दी
हो ओ हो ओ हो ओ…ओ..
हम्म मैं हूँ फौज़ी तू मनमौजी
मैं हूँ फौज़ी अरे तू मनमौजी
खूब मिले दिवाने दो जी खूब मिले दीवाने
इस मिटटी के साथ जुड़े हैं
फ़र्ज़, मोहब्बत, रोटी, रोज़ी
फ़र्ज़, मोहब्बत, रोटी, रोज़ी
दिल के अंदर इश्क़ का जज़्बा
दिल के अंदर इश्क़ का जज़्बा
क्या जलवा क्या परदा
जलवा तेरा जलवा जलवा
तेरा जलवा जलवा
जलवा तेरा जलवा जलवा
हो तेरा जलवा जलवा
गुलशन गुलशन सेहरा सेहरा
महफ़िल महफ़िल साहिल साहिल
बस्ती बस्ती मस्ती मस्ती
ज़ुल्फ़ में बादल जलवा जलवा
आँख में काजल ओये क्या कहना
फूल सा मुखड़ा जलवा जलवा
चाँद का टुकड़ा ओये क्या कहना
चेहरा किताबी ओये क्या कहना
होठ गुलाबी ओये क्या कहना
चाल शराबी ओये क्या कहना
ठाठ नवाबी ओये क्या कहना
कोई फरिश्ता या बंदा
सबकी जुबाँ पे तेरा चर्चा
जलवा तेरा जलवा जलवा
तेरा जलवा जलवा
जलवा तेरा जलवा जलवा
हो तेरा जलवा जलवा
जलवा तेरा जलवा तौबा मेरी तौबा
जलवा तेरा जलवा तौबा मेरी तौबा
श्रेणी : देश भक्ति भजन