मुझे तूने बाबा सब कुछ दिया है
मुझे तूने बाबा सब कुछ दिया है
मुझे कौन जानता था तेरी बंदगी से पहले
मेरी जिन्दगी में क्या था तेरी बंदगी से पहले
मेरी जिन्दगी थी ऐसी जैसे खाली होती सीपी
मेरी कीमत बढ़ गयी है तूने भर दिए हैं मोती
में जब तक बेगाना था तो कोई पूछता न था
तूने खरीद कर मुझे अनमोल कर दिया
मुझे तूने बाबा सब कुछ दिया है
तेरा शुक्रिया है तेरा शुक्रिया है
ना मिलते इस जीवन में
ये दर्शन जो तेरे
तो क्या थी जमाने में ओकात मेरी
ये बन्दा तुम्हारे सहारे जिया है
तेरा शुक्रिया है तेरा शुक्रिया है
जिस घड़ी से हमें दर तुम्हारा मिला
बे सहारे थे हमको सहारा मिला
पहले डर था हमें नींद आती न थी
बेकरारी गमे दिल से जाती ना थी
चैन से सेज पर अब तो सोने लगे
जब से उल्फत का तेरी इशारा मिला
अब मुझे रास आ गया है तेरे
दर पर सर झुकाना
मुझे मिल गया अब ठिकाना
तेरा शुक्रिया है तेरा शुक्रिया है
श्रेणी : कृष्ण भजन