मुझे कौन जानता था तेरी रेहमतो से पहले
मुझे कौन जानता था तेरी रेहमतो से पहले
मैं कुछ भी तो नहीं था तेरी बंदगी से पहले
बड़ा सुकून है बड़ा करार है अब तो
ना चैन था ना सुकून था तेरी बंदगी से पहले
मुझे श्याम तूने जितना दिया है
तेरा शुक्रिया है, तेरा शुक्रिया है .....
मुझे श्याम तूने जितना दिया है
तेरा शुक्रिया है, तेरा शुक्रिया है
वर भी दिया मुझे घर भी दिया है
तेरा शुक्रिया है, तेरा शुक्रिया है
मुझे श्याम तूने...........
तमन्ना नहीं थी मुझे दौलतों की
तमन्ना नहीं थी मुझे शोहरतों की
फिर भी प्रभु तूने वो सुख दिया है
तेरा शुक्रिया है, तेरा शुक्रिया है
मुझे श्याम तूने...........
ज़माने ने मुझको था दिल से निकाला
कृपा है तुम्हारी जो मुझको संभाला
मेरी डूबी नैया को किनारा दिया है
तेरा शुक्रिया है, तेरा शुक्रिया है
मुझे श्याम तूने...........
परिवार मेरा है तेरे हवाले
तुम्ही मेरी बगिया के हो रखवाले
तू ही मेरी बाती तू ही मेरा दिया है
तेरा शुक्रिया है, तेरा शुक्रिया है
मुझे श्याम तूने...........
मुझे श्याम अपने साथ में रखना
उडु ना हवा में औकात में रखना
टींके को अपने साथ में रखना
उडु ना हवा में औकात में रखना
असर भी दिया मुझे सबर भी दिया है
तेरा शुक्रिया है, तेरा शुक्रिया है
मुझे श्याम तूने...........
श्रेणी : खाटू श्याम भजन