कीर्तन की है रात जल्दी आ जाओ
जय श्री श्याम
--------------------
तर्ज :-- हे गिरधारी कृष्ण मुरारी मेरी नैया कर दो
पार खिवैया बन जाओ
हे त्रिपुरारी भोले भंडारी
कीर्तन की है रात जल्दी आ जाओ
आ जाओ भोले आ जाओ
कीर्तन में भोले आ जाओ
हे त्रिपुरारी भोले भंडारी
कीर्तन की है रात जल्दी आ जाओ
खूब सज्यो दरबार है,भगतां खड्या तैयार है
भांग धतूरा साथ है,भोले को परसाद है
नंदी पे बैठ आप पधारो (२)
आ जाओ दरबार भोले बाबा आ जाओ
हे त्रिपुरारी भोले भंडारी
कीर्तन की है रात जल्दी आ जाओ
राम प्रभु ने बुलाया है सीता माता साथ है
गणपति जी ने बुलाया है ऋद्धि सिद्धि साथ है
मां पार्वती ने सागे ल्यायों,(२)
आनंद हाेसी आपार जल्दी आ जाओ
हे त्रिपुरारी भोले भंडारी
कीर्तन की है रात जल्दी आ जाओ
सरस्वती मां ने बुलाया है,मां दुर्गा ने बुलाया है
भक्त थाने जो प्यारो है हनुमत ने बुलाया है
डमरू और त्रिशूल लेके,(२)
आ जाओ दरबार भोले बाबा आ जाओ
हे त्रिपुरारी भोले भंडारी
कीर्तन की है रात जल्दी आ जाओ
लक्ष्मी जी और विष्णु जी ने न्यूतो देय बुलाया है
नारायण नारायण करता नारद जी ने बुलाया है
ब्रम्हा जी इंद्र देव ने बुलाया,(२)
हो जाओ तैयार जल्दी आ जाओ
हे त्रिपुरारी भोले भंडारी
कीर्तन की है रात जल्दी आ जाओ
रास रचैता कानूड़ा ने राधा संग बुलाया है
सगला आशीष देवो म्हाने नैना भर भर आया है
घणों घणों उपकार है थारो,(२)
कीर्तन करो साकार जल्दी आ जाओ
हे त्रिपुरारी भोले भंडारी
कीर्तन की है रात जल्दी आ जाओ
भजन सुनास्यां महिमा गास्यां सगला ने रिझावांगा
श्याम धनी री बात निराली छप्पन भोग लगावांगा
कीर्तन में थे आन वीराजो,(२)
मत ना लाओ बार जल्दी आ जाओ
हे त्रिपुरारी भोले भंडारी
कीर्तन की है रात जल्दी आ जाओ
जय श्री श्याम
-------------------
मनीष एम अग्रवाल(मन्नू) ०९९७०३६५८४५
श्रेणी : खाटू श्याम भजन
