काशी में बैठे हैं काशी विश्वनाथ जी
अबकि सावन मुझे भी है जाना
भोले बाबा को जल है चढ़ाना
काशी में बैठे हैं काशी विश्वनाथ जी
काठमाण्डू में हैं पशुपतिनाथ जी
हाल दिल का है जाकर सुनाना
भोले बाबा को जल है चढ़ाना
नाशिक में विराजित हैं त्र्यम्बकेश्वर
औरंगाबाद में बाबा घृष्णेश्वर
भीमाशंकर जी को है मनाना
भोले बाबा को जल है चढ़ाना
सोमनाथ बाबा बैठे हैं गुजरात में
बाबा नागेश्वरनाथ भी हैं साथ में
बैजनाथ जी का झारखण्ड ठिकाना
भोले बाबा को जल है चढ़ाना
बैठे उज्जैन में महाकालेश्वर
MP खण्डवा में हैं ओंकारेश्वर
जो गया हो गया वो दीवाना
भोले बाबा को जल है चढ़ाना
है तमिलनाडु में दिव्य रामेश्वरम
उत्तराखण्ड में हैं केदारनाथ स्वयं
जिनके चरणों में झुकता ज़माना
भोले बाबा को जल है चढ़ाना
सारी मुश्किल का हल सिर्फ़ एक लोटा जल
एक लोटे में जाती है क़िस्मत बदल
शम्भू “मोहित” हैं तो क्यूँ घबराना
भोले बाबा को जल है चढ़ाना
श्रेणी : शिव भजन