जिसने भी शिव जी को ध्याया मुँह माँगा वो फल पाया
जिसने भी शिव जी को ध्याया
मुँह माँगा वो फल पाया
जिसने भी शिव जी को ध्याया
उसको लगे न दुःख की छाया
वो तो मस्त मलंगा रहते
वो तो मस्त मलंगा रहते विश्वनाथ कहलाते
ॐ नमः शिवाये ॐ नमः शिवाये ॐ नमः शिवाये
बोल बम बोल बम बोल बम
बोल बम बोल बम बोल बम
बोलो भोले नाथ की जय
बोलो भोले नाथ की जय
खुद खाते है भांग धतूरा
सबको देते मलाई
जो भी उनके दर पे जाते
उसकी होती भलाई
भूत प्रेत के संग में रहते
सबको करते सहाये
ॐ नमः शिवाये ॐ नमः शिवाये ॐ नमः शिवाये
जिसने भी शिव जी को ध्याया
मुँह माँगा वो फल पाया
जिसने भी शिव जी को ध्याया
उसको लगे न दुःख की छाया
जाता में गंगा विराजे उनके
मस्तक चंद्र सुआहाये
गले में नाग की माला सोहे
डीएम डीएम डमरू बजाये
शमशान है उनका डेरा
चौसठ योगनी को नचाये
ॐ नमः शिवाये ॐ नमः शिवाये ॐ नमः शिवाये
जिसने भी शिव जी को ध्याया
मुँह माँगा वो फल पाया
जिसने भी शिव जी को ध्याया
उसको लगे न दुःख की छाया
श्रेणी : शिव भजन