तेरे डमरू की ताल डम डम बोले
तर्ज -चला चला रे ड्राइवर गाड़ी होले होले
तेरे डमरू की ताल डम डम बोले,
हर हर शिव बम बम बोले,
तेरे डमरू की ताल डम डम बोले,
हर हर शिव बम बम बोले,
हर हर शिव बम बम बोले........
देवों का तूं देव कहाये महादेव अविनाशी,
तूं काशी का वासी बाबा शिव शंभू कैलाशी,
तेरे नाम के दीवाने मगन डोले,
मगन डोले,
हर हर शिव बम बम बोले,
हर हर शिव बम बम बोले,
हर हर शिव बम बम बोले.......
तेरे डमरू की ताल डम डम बोले,
हर हर शिव बम बम बोले,
तेरे डमरू की ताल डम डम बोले,
हर हर शिव बम बम बोले.......
तुम सृष्टि का सृजन करता है तुम ही जग का पालक,
तुम कालों का काल बाबा तू ही है संघारक,
जब भगत पुकारे तुम नयन खोले ,नयन खोले,
हर हर शिव बम बम बोले,
हर हर शिव बम बम बोले........
तेरे डमरू की ताल डम डम बोले,
हर हर शिव बम बम बोले,
तेरे डमरू की ताल डम डम बोले,
हर हर शिव बम बम बोले......
सौरभ मधुकर मन में मेरे बन जाए शिवाला,
सुबह शाम तेरी करू आरती जय हो डमरु वाला,
तेरे नाम की खुमारी चढे होले होले, होले होले,
हर हर शिव बम बम बोले,
हर हर शिव बम बम बोले......
तेरे डमरू की ताल डम डम बोले,
हर हर शिव बम बम बोले,
तेरे डमरू की ताल डम डम बोले,
हर हर शिव बम बम बोले.....
श्रेणी : शिव भजन