सावन शिवरात्रि 2023 में कब है – 2023 Mein Sawan Shivratri Kab Hai
Sawan Shivratri 2023 Kab Hai-
सावन 2023 में कुल 4 सोमवार होंगे, जिसमे पहला सोमवार 10 जुलाई, दूसरा सोमवार 17 जुलाई, तीसरा सोमवार 24 जुलाई और चौथा सोमवार 31 जुलाई को होगा. इसी बीच सावन की शिवरात्रि 15 जुलाई को होगी, जिस दिन शनिवार है. यह दिन जल डेट या जल की तारीख के नाम से भी जाना जाता है, इस दिन भोले बाबा की पूजा अर्चना के साथ उन पर जल भी चढ़ाया जाता है.
सावन शिवरात्रि 2022 पूजा का शुभ मुहूर्त – Sawan Shivratri 2022 Puja Ka Shubh Muhurat
चतुर्दर्शी तिथि की शुरुआत, 15 जुलाई 2023 को शाम 8 बजकर 32 मिनट से होगी और 16 जुलाई 2023 की रात 10 बजकर 08 मिनट तक रहेगी.- निशिता काल पूजा मुहूर्त प्रारम्भ – 16 जुलाई 2023, रविवार की सुबह 12 बजकर 8 मिनट से।
- निशिता काल पूजा मुहूर्त समाप्त – 16 जुलाई 2023, रविवार की सुबह 12 बजकर 48 मिनट तक।
- शिवरात्रि व्रत पारण मुहूर्त – 16 जुलाई 2023 की सुबह 05 बजकर 35 मिनट से – दोपहर 3 बजकर 54 मिनट तक।
सावन की शिवरात्रि को काँवड़ यात्रा का समापन भी कहा जा सकता है।
दोस्तों जैसा कि हम सभी को विधित हैं. काँवड़ यात्रा में उत्तर भारत के विभिन्न हिस्सों, विशेषकर पश्चिम उत्तर प्रदेश, हरियाणा और दिल्ली से करोड़ों की संख्या में शिवभक्त भाग लेते है. जो कि हरिद्वार व गौमुख से अपनी यात्रा आरंभ करते है तथा अपने निवास स्थान अपने साथ लाये गये पवित्र गंगाजल से वह विशेषकर शिवरात्री के दिन मंदिरों में शिवलिंग का जलाभिषेक करते हैं.
भारत के राज्यों में सावन शिवरात्रि
आपकों जानना जरूरी है कि, उत्तर भारत में प्रसिद्ध शिव मंदिर, काशी विश्वनाथ और केदारनाथ मंदिर में सावन महीने के दौरान विशेष पूजा को आयोजन करते हैं। सावन के महीने में हजारों शिव भक्त शिव मंदिरों में जाते हैं और गंगाजल व दूध से अभिषेक करते हैं.
सावन मास की शिवरात्रि उत्तरी भारत के राज्यों में अधिक प्रसिद्ध है जैसे उत्तराखंड, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, पंजाब, हिमाचल प्रदेश और बिहार. इन प्रांतों यानी राज्यों में पूर्णिमांत चंद्र कैलेंडर का पालन किया जाता है. भारत के अन्य राज्यों में जैसे आंध्र प्रदेश, गोवा, महाराष्ट्र, कर्नाटक, गुजरात और तमिलनाडु. इन राज्यों में अमावसंत चंद्र कैलेंडर का पालन किया जाता है. इन प्रदेशों में शिवरात्रि आषाढ़ माह में आने पर शिवरात्रि विशेष हो जाती है.
सावन में शिवरात्रि कब है 2023?
सावन की पहली शिवरात्रि 15 जुलाई दिन शनिवार को पड़ेगी। पूजा का सबसे शुभ मुहूर्त 15 जुलाई की रात 11:21 PM से देर रात 12:04 AM तक रहेगा। जानिए शिवरात्रि पूजा के अन्य शुभ मुहूर्त…
- रात्रि प्रथम प्रहर पूजा समय – 06:24 PM से 09:03 PM
- रात्रि द्वितीय प्रहर पूजा समय – 09:03 PM से 11:43 PM
- रात्रि तृतीय प्रहर पूजा समय – 11:43 PM से 02:22 AM, जुलाई 16
- रात्रि चतुर्थ प्रहर पूजा समय – 02:22 AM से 05:01 AM, जुलाई 16
- 16 जुलाई को शिवरात्रि व्रत पारण समय – 05:01 AM से 03:03 PM
कैस करें पूजा शिरात्रि पर
- इस दिन को ब्रह्म मुहूर्त में सोकर उठें और स्नानादि से निवृत्त हो जाएं.
- गंगा जल या पवित्र जल पूरे घर में छिड़कें.
- शिव लिंग अभिषेक के साथ पूजन का प्रारंभ करना चाहिए.
- अभिषेक के बाद बेलपत्र, समीपत्र, दूब, कुशा, कमल, नीलकमल, जंवाफूल कनेर, राई फूल आदि से शिवजी को प्रसन्न किया जाता है.
- भगवान शिव का ध्यान करना चाहिए.
- ध्यान के पश्चात ’ॐ नमः शिवाय’ से शिवजी का ध्यान और पूजन करें. जिसके बाद अंत में आरती कर प्रसाद वितरण करें.