राम नाम की मस्ती में नच रहे बजरंगी बाला
राम नाम की मस्ती में
नच रहे बजरंगी बाला
होकर मस्त मलंग
राम नाम की मस्ती में
नाच रहे बजरंग बली
होकर मस्त मलंग
राम सिया राम राम सिया राम
राम सिया राम राम सिया राम
मस्त मलंगा होके नचे
चलो राम का नाम
वीर बजरंगी बाल
माता अंजनी का लाला
जहां श्री राम का कीर्तन
करते मिल्कर भगत जानी
रहता है बाबा बजरंगी
स्वैश स्वैश से रोम से
स्वैश स्वैश से रोम से
जप्त सीता राम वीर बजरंगी बाल
माता अंजनी का लाला
राम सिया राम राम सिया राम
राम सिया राम राम सिया राम
जप जो राम नाम को बालाजी मिल जाते हैं
देख बजरंगी को शत्रु सब हिल जाते हैं
हर कथानायी दुख संकट को
हर कथानायी दुख संकट को
करदेता नाकाम वीर बजंगी बाल
वीर बजरंगी बाला माता अंजनी का लाला
राम और हनुमान का रिश्ता
है जग में न्यारा
इनहे जग का रखवारा
गाके रिझाये टोनी मुरारी
मोहित हो सुबा शाम
वीर बजरंगी बाल
माता अंजनी का लाला
मस्त मलंगा होके नचे
चलो राम का नाम
वीर बजरंगी बाल
माता अंजनी का लाला
मस्त मलंगा होके नचे
चलो राम का नाम
वीर बजरंगी बाल
माता अंजनी का लाला
श्रेणी : हनुमान भजन