खाटू वाले श्याम बाबा आया तेरे धाम बाबा
( तर्ज – पहली पहली बार बलिए )
खाटू वाले श्याम बाबा, आया तेरे धाम बाबा,
श्याम का दीदार हो गया हाय, तेरा दीवाना हो गया,
ओ मेरे प्यारे, तेरा दीवाना हो गया,
श्याम तेरी गलीयों में, आया हूँ हारके,
मैंने सुना है तू, हारे का सहारा है,
खाटूवाले श्याम बाबा, अहिल्यावती प्यारे,
बने बर्बरीक मेरे श्याम, खाटूवाले,
खाटूवाले बाबा श्याम,
ओ मेरे प्यारे, खाटूवाले बाबा श्याम,
मेरे श्याम मेरे प्यारे, तुम ही हो मेरे सहारे,
मेरी ये जीवन नैया, चलती है तेरे सहारे,
थाम लो ये हाथ मेरा, ओ मेरे श्याम प्यारे,
खाली झोली भर दो मेरी,
बाबा मेरे खाटूवाले बाबा श्याम,
ओ मेरे प्यारे, खाटूवाले बाबा श्याम,
श्याम तेरे भगतों से, सुनी मेने बात है,
हारे का सहारा है तू, मुझको सहारा दे,
मेरी ये अर्जी बाबा, करलो स्वीकार तुम,
दर पे में आया तेरे श्याम,
खाटूवाले खाटूवाले बाबा श्याम,
ओ मेरे प्यारे, खाटूवाले बाबा श्याम,
खाटू वाले श्याम बाबा, आया तेरे धाम बाबा,
श्याम का दीदार हो गया हाय, तेरा दीवाना हो गया,
ओ मेरे प्यारे, तेरा दीवाना हो गया,
श्रेणी : खाटू श्याम भजन
![](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEhWsNYB0hHom-Ss-e--TxH18lvWHeF9GpW4pXlpZEl3-NxODjuFVTShforbHnuEWH9LI4fynCaIEi3s7zd3Zc8NFzDYRJ8F4sxfwGzE2_LbKVaU_7eMSW8u1sYy1_8ogaCyCmNgHRUmQ2Now8zBHvGxygYU5_HNltdCK387yWZGl5DHltj_4tL-b0bZHg/s320-rw/Khatu%20Shyam%20Baba.webp)