कभी खाटू वाले से पूछेंगे हम
तर्ज - बहुत प्यार करते हैं
कभी खाटू वाले से पूछेंगे हम,
खुशी देनेवाले क्यों देते हैं गम।
कभी खाटू वाले से पूछेंगे हम,
कभी खाटू वाले से पूछेंगे हम,
कभी ना कभी मुझको बाबा मिलेगा।
भक्तों से छिपकर बाबा कहां पर रहेगा।
कभी ना कभी मुझको बाबा मिलेगा।
भक्तों से छिपकर बाबा कहां पर रहेगा।
दर्शन बिना मेरा निकलेगा दम।
कभी खाटू वाले से पूछेंगे हम,
कभी खाटू वाले से पूछेंगे हम,
कभी खाटू वाले से पूछेंगे हम,
खुशी देनेवाले क्यों देते हैं गम।
कभी खाटू वाले से पूछेंगे हम,
कभी खाटू वाले से पूछेंगे हम,
मेरी जिंदगी का सहारा है बाबा।
हम है कन्हैया के हमारा है बाबा।
मेरी जिंदगी का सहारा है बाबा।
हम है कन्हैया के हमारा है बाबा।
अगर प्यार सच्चा तो कैसी शर्म।
कभी खाटू वाले से पूछेंगे हम,
कभी खाटू वाले से पूछेंगे हम,
कभी खाटू वाले से पूछेंगे हम,
खुशी देनेवाले क्यों देते हैं गम।
कभी खाटू वाले से पूछेंगे हम,
कभी खाटू वाले से पूछेंगे हम,
बाबा कभी भक्तों से खफा नही होना।
बनवारी मिल न सका तो जुदा नहीं होना।
बाबा कभी भक्तों से खफा नही होना।
बनवारी मिल न सका तो जुदा नहीं होना।
इतनी सी बात रख लो मेरी कसम।
कभी खाटू वाले से पूछेंगे हम,
कभी खाटू वाले से पूछेंगे हम,
कभी खाटू वाले से पूछेंगे हम,
खुशी देनेवाले क्यों देते हैं गम।
कभी खाटू वाले से पूछेंगे हम,
कभी खाटू वाले से पूछेंगे हम,
श्रेणी : खाटू श्याम भजन