जी न सकोगे राम नाम के बिना
जी ना सकोगे श्री राम के बिना,
मर ना सकोगे राम नाम के बिना.......
सांसो में बसा लो श्री राम को सदा,
नैनों में बसा लो हनुमान की तरह,
सांसो में बसा लो श्री राम को सदा,
नैनों में बसा लो हनुमान की तरह,
करना पाओगे कोई काम भला,
जपोगे नहीं जो हनुमान की तरह,
जी ना सकोगे श्री राम के बिना,
मर ना सकोगे राम नाम के बिना....
रह ना पाएगा तु नाम से जुदा,
जप लेगा तु प्रभु नाम को सदा,
रह ना पाएगा तु नाम से जुदा,
जप लेगा तु प्रभु नाम को सदा,
करेगा जो सेवा हनुमान की तरह,
बिगड़े बनेंगे तेरे काम सदा,
जी ना सकोगे श्री राम के बिना,
मर ना सकोगे राम नाम के बिना....
माला जो जपेगा श्रीराम की सदा,
भक्ति करेगा हनुमान की तरह,
माला जो जपेगा श्रीराम की सदा,
भक्ति करेगा हनुमान की तरह,
राम तेरे कितने नाम तूं बता,
कहते हैं राम नाम राम से बड़ा,
जी ना सकोगे श्री राम के बिना,
मर ना सकोगे राम नाम के बिना......
अयोध्या के राजा श्री राम है सदा,
चरणों में इनके तुम शीश झुका,
अयोध्या के राजा श्री राम है सदा,
चरणों में इनके तुम शीश झुका,
मानता है इनको सारा ही जहां,
दिल में बसा लो श्रीराम को सदा,
जी ना सकोगे श्री राम के बिना,
मर ना सकोगे राम नाम के बिना...
श्रेणी : राम भजन