इधर भोले शंकर दूल्हा बने हैं
तर्ज - अरे द्वारपालों कन्हैया से कह दो
इधर भोले शंकर दूल्हा बने हैं,
उधर गोरा दुल्हन बनाई गई है,
उधर गोरा दुल्हन बनाई गई है,
अजब है ये लीला विधाता की देखो,
क्या खूब जोड़ी बनाई गई है,
इधर भोले शंकर दूल्हा बने हैं,
उधर गोरा दुल्हन बनाई गई है..........
अजब है यह शादी ना घोड़ा ना हाथी,
बने भूत बेताल इनके बराती,
हां बने भूत बेताल इनके बराती,
अजब है यह शादी ना घोड़ा ना हाथी,
बने भूत बेताल इनके बराती,
कोई कूदे धम धम, कोई बोले बम बम,
इन्हे भांग बूटी पिलाई गई है,
इधर भोले शंकर दूल्हा बने हैं,
उधर गोरा दुल्हन बनाई गई है......
इधर भोले शिव के बराती है साजे,
उधर गोरा के घर शहनाई बाजे,
हां उधर गोरा के घर शहनाई बाजे,
इधर भोले शिव के बराती है साजे
उधर गोरा के घर शहनाई बाजे,
इधर भोले भस्मी तन पे लपेटे,
उधर मां को हल्दी लगाई गई है,
इधर भोले शंकर दूल्हा बने हैं,
उधर गोरा दुल्हन बनाई गई है......
इधर भोले पहने सर्पों की माला,
उधर गोरा पहने मणियों की माला,
हां उधर गोरा पहने मणियों की माला,
इधर भोले पहने सर्पों की माला,
उधर गोरा पहने मणियों की माला,
इधर भोले बाबा माथे पर चंदा,
उधर मां के बिंदिया लगाई गई है,
इधर भोले शंकर दूल्हा बने हैं,
उधर गोरा दुल्हन बनाई गई है......
इधर भोले शंभू मनिबंध बांधे,
उधर गोरा के घर शहनाई बाजे,
हां उधर गोरा के घर शहनाई बाजे,
इधर भोले शंभू मनिबंध बांधे,
उधर गोरा के घर शहनाई बाजे,
इधर देवतागण मंगल है गाते,
उधर मां की डोली सजाई गई है,
इधर भोले शंकर दूल्हा बने हैं,
उधर गोरा दुल्हन बनाई गई है......
श्रेणी : शिव भजन