हरिद्वार को जाऊंगी बलम हरिद्वार को जाऊंगी
महादेव को जाऊंगी बलम हरिद्वार जाऊंगी,
कंधे पर रखकर कांवड़ में जल भरकर लाऊंगी,
हरिद्वार को जाऊंगी बलम हरिद्वार को जाऊंगी,
कंधे पर रखकर कांवड़ में जल भरने जाऊंगी,
भोलेनाथ की महिमा पिया जी बड़ी निराली है,
त्रिवेणी घाट की शोभा मैं भी देख कर आऊंगी,
हरिद्वार को जाऊंगी बलम हरिद्वार को जाऊंगी,
कंधे पर रखकर कांवड़ में जल भरने जाऊंगी,
शिव शंकर की जटा में गंगा मैया बैठी है,
गंगा में करु स्नान पिया में डुबकी लगाऊंगी,
हरिद्वार को जाऊंगी बलम हरिद्वार को जाऊंगी,
कंधे पर रखकर कांवड़ में जल भरने जाऊंगी,
मैं ऋषिकेश को जाऊं लक्ष्मण झूला देखूंगी,
मैं नीलकंठ महादेव के दर्शन करके आऊंगी,
हरिद्वार को जाऊंगी बलम हरिद्वार को जाऊंगी,
कंधे पर रखकर कांवड़ में जल भरने जाऊंगी,
कांवर लेकर शिव शंकर के मंदिर आऊंगी,
मैं भांग धतूरा बेलपत्र शिवजी पर चढ़ाऊंगी,
हरिद्वार को जाऊंगी बलम हरिद्वार को जाऊंगी,
कंधे पर रखकर कांवड़ में जल भरने जाऊंगी,
हरिद्वार को जाऊंगी बलम हरिद्वार को जाऊंगी,
कंधे पर रखकर कांवड़ में जल भरने जाऊंगी,
श्रेणी : शिव भजन