बटुए में फोटो होना चाहिए भोलेनाथ का
सबने प्यारा लागे से यो फैसला पंचायत का,
बटुए में फोटो होना चाहिए भोलेनाथ का,
शिव के पंछी जान गए हैं मीनिंग मेरी बात का,
बटुए में फोटो होना चाहिए भोलेनाथ का.....
जितने बार पर्स खुलेगा उतने बार होंगे दर्शन,
भोले के दर्शन करके रहे तेरी आत्मा भी प्रसन्न,
एक पपईया समझे मैं तो सावन की बरसात का,
बटुए में फोटो होना चाहिए भोलेनाथ का......
एक थाली में घाल के पानी शिव की छवि निहारया कर,
शोर कर्ण की बात नहीं मन मन में नाम पुकारया कर,
तेरा भाग बदल के धर देगा, खुशियों का खजाना भर देगा,
अरे बावले तेरी समस्या का 1 पल में हल कर देगा,
देखया कोनी तने नजारा बाबा की करामात का,
बटुए में फोटो होना चाहिए भोलेनाथ का....
यो मंतर मेरा समझ जाइए, सिंह पर यह भूल मत ना जाइए,
अपने भोले बाबा की कद् झूठी कसम भी ना खाइए,
भाई 36 गुण बराबर है तुम सभी मिला कर रखो मन,
एक दूसरे की कदर करो नहीं होगा धर्म परिवर्तन,
झूठ का फायदा खा लेंगे और ना देखेंगे जात का,
बटुए में फोटो होना चाहिए भोलेनाथ का.....
सबने प्यारा लागे से यो फैसला पंचायत का,
बटुए में फोटो होना चाहिए भोलेनाथ का,
शिव के पंछी जान गए हैं मीनिंग मेरी बात का,
बटुए में फोटो होना चाहिए भोलेनाथ का...
श्रेणी : शिव भजन
![](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEi1x1cYw0V6OxaRT_ma9lY3h7M1QiGEdgk5Rn816bMQBluiti_xp4Zfko2kMMnhAHFvCSSRMlN-grIxImXEqs-rw26iEhHLz3SGB6zou-imzRu8cdtx-LrC0b1Vliz1Q3pFIOVJ4Rqy7HXi6jVNjoeqK9ubwpSqH7Ko4FsGa6AFSU2BPknu_wec_OmTBQ/s320-rw/Shiv.webp)