तेरी कृपा को बाबा मैं कभी भूल ना पाऊंगा
तेरी कृपा को बाबा मैं कभी भूल ना पाऊंगा
तेरे नाम से ही अपनी पहचान बनाऊंगा
मैं तेरे नाम से ही अपनी पेचान बनाऊंगा
तेरी कृपा को बाबा.............
मुझको परवाह नहीं दुनिया क्या बोलेगी
इतना विश्वास मेरी नैया ना डोलेगी
पतवार बिना अपनी मैं नाव चलाऊंगा
तेरे नाम से ही अपनी पहचान बनाऊंगा
मैं तेरे नाम से ही अपनी पेचान बनाऊंगा
तेरी कृपा को बाबा.............
जब तक ये जीवन है गुण तेरा गाऊं मैं
भावों और भजनो से प्रभु तुमको रिझाऊं मैं
इन आँखों में अपनी मैं तुमको बसाऊंगा
तेरे नाम से ही अपनी पहचान बनाऊंगा
मैं तेरे नाम से ही अपनी पेचान बनाऊंगा
तेरी कृपा को बाबा.............
मैं तो अज्ञानी हूँ मुझे कुछ नहीं आता है
मैं लिखता वहीँ हूँ श्याम तू जो लिखवाता है
तेरी सेवा में अपना जीवा मैं बिताऊंगा
तेरे नाम से ही अपनी पहचान बनाऊंगा
मैं तेरे नाम से ही अपनी पेचान बनाऊंगा
तेरी कृपा को बाबा.............
एक टिंका सोनी है भटिंडा में जो रहता है
हर बात से पहले वो जय सही श्याम जी कहता है
कोई मेरा पता पूछे मैं तेरा नाम बताऊंगा
तेरे नाम से ही अपनी पहचान बनाऊंगा
मैं तेरे नाम से ही अपनी पेचान बनाऊंगा
तेरी कृपा को बाबा.............
श्रेणी : खाटू श्याम भजन
तेरे नाम से ही अपनी पहचान बनाऊंगा | New Shyam Bhajan 2023 | Tere Naam Se Hi Apni | Tinka Soni
तेरी कृपा को बाबा मैं कभी भूल ना पाऊंगा लिरिक्स ( Teri Kirpa Ko Baba Main Kabhi ) Lyrics, Khatu Shyam Bhajan, by Singer: Tinka Soni Ji
Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।