तेरी चौखट पे आना मेरा काम है
तेरी चौखट पे आना मेरा काम है,
मेरी बिगड़ी बनाना तेरा काम है,
जिसका दुनिया में अपना,
कोई भी ना हो,
उसको अपना बनाना तेरा काम है,
तेरी चौखट पे आना मेरा काम हैं,
मेरी बिगड़ी बनाना तेरा काम है।।
मुझसे सारा जमाना क्यूँ ना नफरत करे,
मुझको ह्रदय लगाना तेरा काम है,
मुझको ह्रदय लगाना तेरा काम है,
तेरी चौखट पे आना मेरा काम हैं,
मेरी बिगड़ी बनाना तेरा काम है।।
मैं तो घर से चला था यही सोचकर,
आगे रस्ता दिखाना तेरा काम है,
आगे रस्ता दिखाना तेरा काम है,
तेरी चौखट पे आना मेरा काम हैं,
मेरी बिगड़ी बनाना तेरा काम है।।
तेरे चरणों में सर को झुका ही दिया,
मेरे सर को उठाना तेरा काम है,
मेरे सर को उठाना तेरा काम है,
तेरी चौखट पे आना मेरा काम हैं,
मेरी बिगड़ी बनाना तेरा काम है।।
मैंने झोली फैला दी तेरे द्वार पर,
दान भक्ति का पाना तेरा काम है,
दान भक्ति का पाना तेरा काम है,
तेरी चौखट पे आना मेरा काम हैं,
मेरी बिगड़ी बनाना तेरा काम है।।
तेरी चौखट पे आना मेरा काम है,
मेरी बिगड़ी बनाना तेरा काम है,
जिसका दुनिया में अपना,
कोई भी ना हो,
उसको अपना बनाना तेरा काम है,
तेरी चौखट पे आना मेरा काम हैं,
मेरी बिगड़ी बनाना तेरा काम है...
श्रेणी : जैन भजन
तेरी चौखट पे आना मेरा काम है | Teri Chaukhat Pe Aana Mera Kaam Hai | Jain Bhajan | Namokar Bhajan
तेरी चौखट पे आना मेरा काम है लिरिक्स Teri Chaukhat Pe Aana Mera Kaam Lyrics, Jain Bhajan, by YT Krishna Bhakti Ke Bhajan
Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।