तेरे बिना दिलदार मेरा दिल नहि लगता
तेरे बिना दिलदार,
हाय मेरा दिल नहि लगता.....
वो सपनो में आने वाले निंदिया उड़ाने वाले,
मुझको तडपाने वाले रातों जगाने वाले,
वो सपनो में आने वाले निंदिया उड़ाने वाले,
सांवरिया सरकार,
तेरे बिना दिल नहि लगता,
हाय मेरा दिल नहि लगता.......
वो दर्शन को अखियाँ प्यासी दर्शन की झलक जरा सी,
दर्शन का हूँ अभिलाषी सुनलो ओ घट घट वासी,
देर्शन को आँखें प्यासी दिखला दो छटा जरा सी,
सुन ली मेरी पुकार,
तेरे बिना दिल नहि लगता,
हाय मेरा दिल नहि लगता......
ओ मोहन मुरलीया वाले जीविन है तेरे हवाले,
सुन ले मेरे दिल हाल मुझ को भी गले लगा ले,
ओ मोहन मुरली वाले जीवन है तेरे हवाले,
तड़पे मेरा प्यार,
तेरे बिना दिल नहि लगता,
हाय मेरा दिल नहि लगता......
छुप गये कहाँ प्राण पियारे भक्तों कि नैनन तारे,
तेरे बिन नैन बिचारे तड़पे दिन रात हमारे,
छुप गये कहाँ प्राण पियारे भक्तों कि नैनन तारे,
औ पागल के यार,
तेरे बिना दिल नहि लगता,
हाय मेरा दिल नहि लगता.......
श्रेणी : कृष्ण भजन
Tere Bina Dildar Mera Dil Nahin [Full Song] Shyam Sapne Main Aata Kyu
तेरे बिना दिलदार मेरा दिल नहि लगता लिरिक्स ( Tere Bina Dildaar Mera Dil Nahi Lagta ) Lyrics, Krishna Bhajan, by Singer: Baba Rasika Pagal Ji
Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।